इक लड़की हैं………
मेरी आँखों में तैरती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका नजर
मेरे सपनों में आती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका सपना
मेरी सांसों में उथल – पुथल मचाती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका समीरा
मेरे होठों पे मुस्काती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका मुस्कान
मेरी कल्पनाओं में कल्पित
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका कल्पना
मेरे गीतों को गुनगुनाती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका संगीता
मेरे दिमाग में नृत्य करती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका नर्तकी
मेरे मन में रहती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका मीत
मेरी धड़कनों को धड़काती
इक लड़की हैं
नाम हैं उसका धड़कन
वो भी कभी – कभी
मुझ से कविता सुनती हैं
वो भी कभी – कभी
मुझ से प्यारी बातें करती हैं
इक लड़की हैं……….
सुरेश के
सुर………..
There is a girl………
Floating in my eyes
there is a girl, name is Nazar.
Comes in my dreams
there is a girl, name is Sapna.
Creates excitement in my breath
there is a girl, name is Samira.
Smiling on my lips
there is a girl, name is Muskaan.
Imagined in my imagination
there is a girl, name is Kalpana.
Humming my songs
there is a girl, name is Sangeeta.
Dances in my mind
there is a girl, name is Nartaki.
Lives in my mind
there is a girl, name is Meet.
Makes my heart beat
there is a girl, name is Dhadkan.
She too sometimes
listens to poems from me.
She too sometimes
talks sweetly to me.
There is a girl……….
Suresh Saini