बड़ी हिम्मत से जताई हैं मोहब्बत………
बड़ी हिम्मत से जताई हैं मोहब्बत
ये आपस की हैं बात
देखो पता न चल जाये किसी और को
एक छोर से शुरू होती हैं बात
पहुँच जाती हैं दूसरे छोर को
ये आपस की हैं बात
बताई हैं बड़ी हिम्मत से आपको
ये आपस की हैं बात
फैसला सुना दो अभी इकरार का
फिर चाहे पता चल जाये किसी और को
ये आपस की हैं बात
बड़ी हिम्मत से जताई हैं मोहब्बत………….
सुरेश के
सुर………….
Love with great courage………
I have expressed my love
with great courage.
This is mutual talk.
Make sure no one else finds out.
The conversation starts from one end
and reach the other end.
This is mutual talk.
I told you with great courage.
This is mutual talk.
Tell me the decision of
acceptance right now,
then someone else finds out.
This is mutual talk.
I have expressed my love
with great courage……………
Suresh Saini