मेरा क्या हैं……….
मेरे माँ – बाप
मेरे भाई – बहन
मेरी पत्नी, मेरे बच्चे
न जाने क्या – क्या हैं मेरा
बचपन से जवानी तक
जवानी से बुढ़ापे तक
न जाने क्या – क्या मेरा हुआ
पर आज मृत्यु शैय्या पर सोचता हूँ
मेरा क्या हैं………
जीवन भर न जाने कितनी बार
मैंने मेरा – मेरा किया होगा
पर आज मेरा क्या हैं
ये शरीर जिसे मैं मेरा कहता था
मेरा इस पर ही कभी अधिकार नहीं रहा
नहीं तो मैं आज मृत्यु शैय्या पे नहीं होता
कब बीत गया बचपन
कब ढल गई जवानी
आज बुढ़ापा अंतिम साँसे ले रहा हैं
मैं पूछता हूँ
कोई मुझे बता दे मेरा क्या हैं………
सुरेश के
सुर………
What is mine……….
My parents.
My brothers and sisters.
My wife, my children.
I don’t know what all is mine.
From childhood to youth,
from youth to old age.
I don’t know
what all happened to me.
Today on my deathbed I think.
What is mine………
I don’t know throughout my life
how many times,
I must have said ‘mine, mine’
but what is mine today………
This body which I used to call mine,
I never had any right over it.
Otherwise
I would not be on my deathbed today.
When did childhood pass,
when my youth pass away.
Today old age is taking its last breaths.
I ask.
Someone tell me what is mine………
Suresh Saini