क्यों तू विरक्त हो गया हैं……….
विरक्त हो गया हैं
क्यों तेरा रक्त ‘सो’ गया हैं
बिन पाए ही कुछ
क्यों जीवन से तू आश्वस्त हो गया हैं
जगा जीवन में आसक्ति तू
पहचान अपनी शक्ति को तू
विरक्त हो गया हैं
क्यों तेरा रक्त ‘सो’ गया हैं
तुझे विरक्ति चाहिए
तू थोड़ी देर ‘सो’ जा
पर गर्म सांसों में ‘खो’ जा
अपने रक्त को तू उबाल लेने दे
आँखों में फिर सपनों को तैरने दे
फिर देख कैसे
जीवन में नव संचार हो गया
विरक्त हो गया हैं
क्या अब भी तेरा रक्त सो गया हैं……..
सुरेश के
सुर………
Become loosed………..
Have become loosed.
Why has your blood
gone to sleep……….
Without getting anything.
Why have you become
convinced of life……….
Awaken the passion in life.
Recognize your power.
Have become loosed.
Why has your blood
gone to sleep………..
You need detachment.
You go to sleep for a while
but get ‘lost’ in the hot breaths.
Let your blood boil.
Let the dreams float in your eyes.
Then see……….
There has been a new infusion in life.
Have become loosed.
Is your blood still asleep………
Suresh Saini