ईश्वर से प्रार्थना………..
तुम आओगे तो मैं तुम्हें देखुंगा कैसे
मैं तुम्हें देखुंगा तो पहचानुंगा कैसे
तुम ऐसे हो या हो वैसे
बताओ ना तुम हो कैसे
कहते हैं
तुम किसी एक रूप में बंधे नहीं
तुम आओगे तो मैं तुम्हें देखुंगा कैसे
मैं तुम्हें देखुंगा तो पहचानुंगा कैसे
मैं यों न तुम्हें देख सकूं
तो मेरे कर्मो में दिखाई देना
जिंदा रहकर तुम्हें न पा सकूं
तो मरने पर मुझे
अपने में समेट लेना………….
सुरेश के
सुर…………..
Prayer to God…………
If you come.
How will I see you?
How will I recognize you
when I see you?
You are like this or like that.
Tell me, what you look like.
The people say you are not
bound to any one form.
If you come………..
How will I see you?
How will I recognize you
when I see you?
If I can’t see you like this
So be visible in my ‘Karma’.
If I don’t get you in this life
So when I die,
take me into yourself………….
Suresh Saini