बुलंद हौसलों की ताकत……….
मैं हार नहीं मानूंगा
मैं ठोकर खाऊंगा
‘ठाकुर’ बन जाऊंगा
मैं दौडूंगा, भागूंगा
गिरकर फिर संभल जाऊंगा
पर मैं हार नहीं मानूंगा
अरे किस्मत !
तू क्या मुझे नीचा दिखाएगी
मैं तो नीच बन जाऊंगा
मैं तो तुझे पुरे ‘सौ’ दूंगा
तू लौटाए चाहे मुझे ‘एक’
पर मैं हार तो नहीं मानूंगा
हार तो वो मानते हैं
जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता
मैं तो यकीन करता हूँ मेहनत पे
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता
जो चाहा हैं वो पाकर रहूंगा
बुलंद हौसलों की ताकत तुझे दिखाकर रहूंगा
तू चाहे जो करले
अपने मन की पूरी निकाल ले
क्या पता
बाद में तुझे मौका न मिले
क्योंकि मैं तो हार नहीं मानूंगा………
सुरेश के
सुर……..
Power of high spirits……….
I will not accept defeat.
I will stumble.
I will become a ‘Superman’.
I will run, I will flee,
I will fall and then get up
but I will not accept defeat.
Oh Destiny!
You will humiliate me.
I will become lowly……….
I will give you a full ‘Hundred’.
You may return me just ‘One’
but I will not accept defeat.
Those who do not have faith
in themselves accept defeat.
I believe in hard work.
There is no alternative to hard work.
I will get what I want.
I will show you
the power of high spirits.
You can do whatever you want,
get all your wishes.
Who knows……….
You may not get a chance later
because I will not accept defeat………
Suresh Saini