माँ तुम सब जानती हो……….
माँ तुम सब जानती हो, पर कैसे
मैं खाना भूल जाता हूँ
और कहता हूँ मुझे भूख नहीं हैं
फिर भी तुम खाना परोस देती हो
तुम्हें पता हैं मुझे भूख लगी हैं
माँ तुम सब जानती हो, पर कैसे
जब तक मैं नहीं सोता
तुम भी करवटें बदलती रहती हो
सुबह जल्दी उठना होता हैं मुझे
और मुझ से पहले तुम उठ जाती हो
माँ तुम सब जानती हो, पर कैसे
मैं दौड़ता हूँ
और साँसे तेरी भर आती हैं
मैं उदास होता हूँ
और आँखे तेरी नम हो जाती हैं
माँ तुम सब जानती हो, पर कैसे
मैं गलती करता हूँ
तुम मुझे डांटती हो
कभी – कभार लगा भी देती हो
पर दूसरा कोई उंगली भी उठाए
तो तुम्हें अच्छा नहीं लगता
माँ तुम सब जानती हो, पर कैसे
माँ मैं बहुत कुछ पाना चाहता हूँ
पर तुमने तो पहले ही
मेरे लिए बहुत कुछ सोच रखा हैं
माँ तुम सब जानती हो……….
सुरेश के
सुर……….
Mother you know everything…….
Mother, you know everything
but how……..
I forget to eat
and I say I am not hungry
Still, you serve the food.
You know I’m hungry.
Mother, you know everything
but how……
Until I sleep,
you also keep changing sides.
I have to get up early in the morning
and you get up before me.
Mother, you know everything
but how……….
I run and your breath fills.
I feel sad
and your eyes become moist.
Mother, you know everything
but how……..
I make mistake and you scold me.
Sometimes you slap
but someone else points a finger
so you don’t feel good.
Mother, you know everything
but how………..
Mother, I want to achieve many things
but you have already
many things in mind for me.
Mother, you know everything……….
Suresh Saini