बचपन की यादें……….
वो यादें आज भी याद आती हैं
पलभर में ही जिंदगी मुस्कुराती हैं
पहले सोचते थे
कब बीतेंगे ये दिन
अब सोचते हैं
क्यों बीत गये वो दिन
वो यादें आज भी याद आती हैं
एकबार फिर लौट जाऊं उस दुनिया में
और यादों को समय से चुराकर
समेट लाऊँ अपनी झोली में
सच कहे बहुत सताती हैं वो यादें
जी ले एक पल भी फिर से
तमन्ना रहती हैं तहे दिल से
वो मासूम सी यादें
आज भी याद आती हैं………..
सुरेश के
सुर………..