आशा ही दुनिया हैं……….
आशा ही दुनिया हैं
आशा पर ही दुनिया टिकी हुई हैं
आशा से ही दुनिया चलती हैं
सोचो अगर ऐसा होता
ये आशा – वासा ना होती
तो सच कहते हैं
ये दुनिया एक कदम भी नहीं चलती
ऊपर वाले ने हर दिमाग
अलग – अलग बनाया हैं
पर आशा का पेड़ जरूर उगाया हैं
जब ये पेड़ सूख जाता हैं
तो दुनिया खत्म हो जाती हैं
इसीलिए कहते हैं
आशा का दामन थामकर रखों
आशा ही दुनिया हैं………….
सुरेश के
सुर………..
Hope is the world…………
Hope is the world.
The world based on hope.
The world runs on hope.
Assume…………..
This hope does not exist.
So tell the truth………
This world doesn’t move even a step.
God has made every mind different
but the tree of hope
has definitely planted.
When this tree dries up
then the world ends.
That’s why it is said
hold on to hope.
Hope is the world………….
Suresh Saini