माँ की बातें बहुत सुहाती हैं……….
माँ की यही बात
मुझे सुहाती हैं
जन्म देते ही वो
सबसे पहले सीने से लगाती हैं
माँ की यही बात
मुझे सुहाती हैं
सबसे पहले वो ही
अपना दूध पिलाती हैं
माँ की यही बात
मुझे सुहाती हैं
लोरी गाते – गाते
वो खुद भी सो जाती हैं
माँ की यही बात
मुझे सुहाती हैं
हर बात खुद अपने पर लेती हैं
ना जाने क्या – क्या सहती हैं
बचपन से ताउम्र ना जाने
क्या – क्या सिखाती हैं
माँ की सभी बातें
बड़ी सुहाती हैं…………
सुरेश के
सुर…………
Mother’s words are pleasant…….
Mother’s same thing pleasant me.
Mother gives birth and hugs
first lovingly.
Mother’s same thing pleasant me.
She is the first one feeds her milk.
Mother’s same thing pleasant me.
Singing lullabies…………..
She also falls asleep herself.
Mother’s same thing pleasant me.
Take everything on her.
Don’t know what she endure.
Don’t know what all
she teaches the whole life.
Mother’s all things are very
nice………..
Suresh Saini