आज दुनिया कोई और चलाता हैं…………
बहुत खेल दिखाता हैं
सबको नचाता हैं
रिश्ते भी बनाता – बिगाड़ता हैं
हमने तो सुना था
दुनिया ‘वो’ चलाता हैं
पर आज पैसा दुनिया चलाता हैं
रिश्ते – नाते, वादे – कसमें
प्यार – मोहबब्त, विश्वास – भरोसा
सबका पहला नाम हैं पैसा
पैसे ने सबकुछ खरीद लिया हैं
न ऐसे न वैसे सबकुछ हैं
अगर जेब में हैं पैसे
दुनिया चलाना मुश्किल हो गया था
उसके लिए
तो उसने भी दुनिया
पैसों के हाथों बेच दी
आज पैसा दुनिया चलाता हैं…………
सुरेश के
सुर………..
Someone else runs world…….
Money shows a lot of games.
Money makes everyone dance.
It also
makes and breaks relationships.
I have heard.
God runs the world.
But today money runs the world.
Relationships, Promises, Oaths
Love and Trust……………
The first name is money.
Money buys everything.
Everything is Possible.
If you have money
in your pocket.
It had become difficult for God
to run the world.
So God sold the world to money.
Today money runs the world…….
Surseh Saini