सपनों को हकीकत बनाओ……..
सपने सच करने हैं
पर अब किसी पर विश्वास नहीं रहा
सपने सच करने हैं
पर अब किसी का साथ नहीं रहा
सपने सच करने हैं
चाहे हाथ में कुछ भी नहीं रहा
सपने सच करने हैं
समय विपरीत चल रहा हैं तो क्या
सारी कायनात एक तरफ हो जाए
फिर भी सपने तो सच करने हैं
‘मैं’ जी हाँ ‘मैं’
सपनों को हकीकत बनाने आ रहा हूँ
सपने सच करने हैं………….
सुरेश के
सुर………..
Make Dreams Reality……….
Dreams have to come true
but I don’t trust anyone anymore.
Dreams have to come true
but now no one is with me.
Dreams have to come true
even if there is nothing in hand.
Dreams have to come true
what if time is moving in reverse.
The whole universe falls aside
still dreams have to come true.
‘I’ yes ‘I’………………….
I am coming to make
dreams a reality.
Dreams have to come true……..
Suresh Saini