आते हैं दुनिया में……………
आते हैं दुनिया में
बोलना सीखते हैं
आते हैं दुनिया में
चलना – दौड़ना सीखते हैं
आते हैं दुनिया में
तेरा – मेरा सीखते हैं
आते हैं दुनिया में
अंधी दौड़ दौड़ते हैं
आते हैं दुनिया में
जिंदगी की हकीकत से अनजान बन जाते हैं
ताउम्र जीने का संघर्ष करते रहते हैं
और एक दिन सांसे
बिन बताए थम जाती हैं
हमारे पहले भी दुनिया थी
हमारे बाद भी दुनिया चलती रहती हैं
सबकुछ यहीं छूट जाता हैं
समय के भंवर में खो जाता हैं
आते है दुनिया में
एक दिन चले जाने के लिए…………..
सुरेश के
सुर…………
Come into the world…………
Come into the world,
learn to speak.
Come into the world,
learn to walk and run.
Come into the world,
learn yours and mine.
Come into the world,
run a blind race.
Come into the world,
ignore the reality of life.
We struggle to live all life
and one day breathes stop
without telling………..
World existed before us.
The world continues after us.
Everything is left here and
lost in the whirlpool of time.
Come into the world,
to go away one day……….
Suresh Saini