आज वो खफा होकर जा रहें हैं…….
हम से दूर जाना चाहते हो तुम
चले जाओ
हमें भूलना चाहते हो तुम
चाहे तो भूल जाओ
मांगते हैं दुआ
तुम जन्नत की खुशियाँ पाओ
पर अगर कभी ऐसा हो जाए
गलती से ही सही तुम्हें मेरी याद आ जाए
अगर कभी ऐसा हो जाए
ना चाहते हुए भी जुबा पे मेरा नाम आ जाए
अगर कभी ऐसा हो जाए
वो वादे – कसमें, वो हसीन सपने
तुम्हें फिर से याद आ जाए
जरा भी तकल्लुफ ना करना तुम
बस एक कदम पीछे मुड़कर देख लेना तुम
हमें सामने खड़ा पाओंगे
तुम लाख दूरियां बना लो
पर हम पीछे नहीं हटेंगे
हमारी नजरे इसी बात पे रहेगी
काश कभी ऐसा हो जाए
हमें अपनी गलती की माफी मिल जाए……………
सुरेश के
सुर…………..
Leaving upset………….
You want to go away from me.
Go…………..
You want to forget me.
Forget, if you want.
I pray for blessings.
May you find happiness of heaven.
But if it ever happens,
even if you miss me by mistake.
If it ever happens,
my name comes on your tongue
even if you don’t want to.
If it ever happens,
those promises and oaths,
those beautiful dreams remember
you again.
Don’t bother at all.
Just take a step back and see,
you will find me standing in front.
You create a million distances
but I will not back down.
My eyes will be on this,
I wish this happens someday,
May I be forgiven for my mistakes.
Leaving upset………….
Suresh Saini