मुझे बहुत याद आते हो तुम…………….
भूलना चाहता हूँ तुम्हें
फिर भी याद आते हो तुम
जितना दूर जाते हैं
उतना पास आते हो तुम
दिन में ही नहीं
रातों को भी सताते हो तुम
‘हाँ’ मुझे बहुत याद आते हो तुम
दिल का दर्द
मेरी भुलाने की असफल कोशिश हो तुम
पर ये मेरी बदकिस्मत
सिर्फ यादों में सिमट जाते हो तुम
कैसे कहूं
मुझे बहुत याद आते हो तुम ……………
सुरेश के
सुर…………..
I miss you a lot………..
I want to forget you.
I still remember you.
As far as I go,
you come so close.
You bother me not only
during the day but even at night.
‘Yes’, I miss you a lot.
‘Heartache’……………
You are my unsuccessful attempt
to forget you.
This is my bad luck,
you are lost only in memories.
How to say…………
I miss you a lot.
Suresh Saini