सपने बनेंगे हकीकत ………..
मेरे सपने
छोटे से प्यारे से सपने
मैं बनाऊंगा इन्हें अपने
सपनों को मैं हकीकत की तस्वीर दूंगा
सपनों को मैं अपनी तकदीर दूंगा
सपनों को मैं अपना बनाऊंगा
चाहे कुछ भी करना पड़े
मैं सबकुछ करके दिखाऊंगा
सपनों को मैं अपने से लड़ने न दूंगा
आज नहीं तो कल
मैं इन्हें विजय की पताकायें दूंगा
देखो, ‘मैं’
सपनों को हकीकत की तस्वीर
देने आ रहा हूँ ……….
सुरेश के
सुर………….
Dreams will become reality……….
My dreams.
Sweet little dreams.
I will make these mine.
I will give dreams a picture of reality.
I will give my destiny to dreams.
I will make the dreams mine.
No matter what has to be done.
I will do everything.
I will not let my dreams fight for me.
If not today then tomorrow,
I will give them flags of victory.
Look, ‘I’………
I am coming to give a picture of
reality to dreams.
Dreams will become reality……….
Suresh Saini