वो राज बता दो…………
एक बात बता दो
वो राज बता दो
दिल में छुपाकर रखा हैं किसे
मुझे आज बता दो
क्या तुम्हारा भी दिल जोरों से धड़कता हैं
रातों को नींद नहीं आती
एक बात बता दो
वो राज बता दो
हम तो सब जानते हैं
दिल धड़कता हैं
तुम्हारा सिर्फ हमारे नाम से
क्यों डरते हो जमाने से
वफा करते हो हमसे
इस राज को
आज खुलेआम बता दो
एक बात बता दो
वो राज बता दो………..
सुरेश के
सुर………..