हम में भी एक दिल हैं छोटा सा……….
हमें क्या पता था
हम में भी एक दिल हैं छोटा सा
देखा जो तुम्हें
रहने लगा मैं खोया – खोया सा
समझा तो पता चला
इस दिल में भी एक दिल हैं छोटा सा
इस दिल में बैठी हैं एक सोनी सी मूरत
खोजा तो पाया यह हैं तेरी सूरत
सूरत पे ये दिल तो घायल हो गया
अब जमाना कुछ भी कहे
मैं तो तेरा कायल हो गया
अब हो गया जो हो जाने दो
इश्क में खो जाने दो
ना मैं रोकूं ना तुम
प्यार ये हो जाने दो
हो गया जो प्यार
दिल एक हो जाएंगे
मेरे छोटे से दिल के
अरमां पूरे हो जाएंगे………….
सुरेश के
सुर…………..