ये रिश्ता बिल्कुल वैसा हैं………..
ये रिश्ता कैसा हैं
ये रिश्ता बिल्कुल वैसा हैं
हम ने सोचा था जैसा
ये रिश्ता बिल्कुल वैसा हैं
आईने के सामने होते हैं हम
चेहरा तेरा नजर आता हैं
हर घड़ी तेरा इंतजार करते हैं
हम खुद से ज्यादा तेरा ऐतबार करते हैं
ये रिश्ता कैसा हैं
ये रिश्ता बिल्कुल वैसा हैं
हर पल बस तेरा ही इंतजार रहता हैं
तुम आओगे एक दिन
आरजू बनकर मेरी
नशा उतर जाएगा एक पल में सारा
यही सोचकर कुछ ज्यादा पीते हैं
हम मौत से नहीं
तेरे बिन जीने से डरते हैं
ये रिश्ता कैसा हैं
ये रिश्ता बिल्कुल वैसा हैं………
सुरेश के
सुर…………
This relationship is same like….
How is this relationship?
This relationship is same like….
I thought as.
This relationship is same like….
I am in front of the mirror,
your face is visible.
Waiting for you every moment.
I trust you,
more than myself.
How is this relationship?
This relationship is same like….
Every moment,
I am waiting only for you.
You will come one day.
As a wish for me.
The drunkenness,
will go away in a moment.
Thinking this,
I drink a little more.
I am not afraid of death,
afraid to live without you.
How is this relationship?
This relationship is same like….
Suresh Saini