ना जाने हमने तुम में क्या देखा…..
ना जाने हमने तुम में क्या देखा
कि दिल लगा बैठे
दिल लगाया की सबकुछ लुटा बैठे
ये दिल की बगियां ही तो
हमारी दौलत थी
जाने अनजाने ये दिल ही ठगा बैठे
ना जाने हमने तुम में क्या देखा
कि दिल लगा बैठे
हमें क्या पता था
ये दिल भी ठगा जाता हैं
यदि पहले पता होता
तो ये दिल ना लगाते हम
जाने अनजाने एक भूल कर बैठे
ना जाने हमने तुम में क्या देखा
कि दिल लगा बैठे…………
सुरेश के
सुर……